शुक्रवार 10 शव्वाल 1445 - 19 अप्रैल 2024
हिन्दी

क्या फ़रिश्ते महिलाओं के ज़िक्र की सभाओं में उपस्थित होते हैं यदि वे नंगे सिर होती हैंॽ

प्रश्न

क्या यह सच है कि फ़रिश्ते महिलाओं के ज़िक्र की सभाओं में उपस्थित नहीं होते हैं, यदि महिलाएँ अपने बालों को खोले रखती हैं (अर्थात् वे हिजाब नहीं पहनती हैं)?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

“मैं इसका कोई आधार नहीं जानता। वे क़ुरआन का पाठ कर सकती हैं और अल्लाह का ज़िक्र कर सकती हैं, भले ही वे अपने सिर खोले हुए हों, यदि उनके पास कोई पराया (गैर-महरम) आदमी मौजूद नहीं है। तथा यह फ़रिश्तों को प्रवेश करने से नहीं रोकता है। और अल्लाह ही सामर्थ्य प्रदान करने वाला है।” उद्धरण समाप्त हुआ।

“मजमूओ फ़तावा इब्न बाज़” (24/85).

स्रोत: साइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर