मंगलवार 9 रमज़ान 1445 - 19 मार्च 2024
हिन्दी

शिष्टाचार, नैतिकता और हृदय विनम्र करने वाले तत्व

इसमें उन विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रस्तुत किया गया है जिनका संबंध  उन अच्छे चरित्र और गुणों से है जिनसे एक मुसलमान को अपने सामान्य मामलों (खाने, पीने, नींद इत्यादि) में सुसज्जित होना चाहिए, साथ ही प्रशंसित नैतिकता जिनसे एक मुसलमान विभूषित होता है तथा निन्दित नैतिकता जिनसे वह लोगों से मामला करते समय उपेक्षा करता है। इसके साथ ही दिल का सुधार करने और उसे अल्लाह सर्वशक्तिमान और आख़िरत के घर (परलोक) से जोड़ने के तरीक़ों का भी उल्लेख है।