वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

इक़ामत और नमाज़ में प्रवेश करने के बीच दुआ करने का हुक्म

10-04-2023

प्रश्न 148202

मैंने देखा है कि जब मुअज़्ज़िन नमाज़ के लिए इक़ामत कह चुकता है, तो कुछ नमाज़ी हाथ उठाते हैं और दुआ करते हैं और यह तकबीरतुल-एहराम से पहले करते हैं। क्या यह रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से वर्णित हैॽ

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

“इसके लिए कोई आधार नहीं है, और अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से यह वर्णित नहीं है कि आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम इक़ामत और नमाज़ में प्रवेश करने के बीच कोई दुआ करते थे। तथा आपसे कोई बात संरक्षित नहीं है कि आपने इस जगह पर हाथ उठाया है। बल्कि किसी के लिए उचित नहीं है कि वह ऐसा करे; क्योंकि यह सुन्नत के विरुद्ध है।” उद्धरण समाप्त हुआ।  

आदरणीय शैख अब्दुल-अज़ीज़ बिन बाज़ रहिमहुल्लाह   

“फ़तावा नूरुन अला अद-दर्ब” (2/1058)

नमाज़ के अहकाम
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें