वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर का सहयोग करें

हम आशा करते हैं कि आप साइट का समर्थन करने के लिए उदारता के साथ अनुदान करेंगे। ताकि, अल्लाह की इच्छा से, आपकी साइट – वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर - इस्लाम और मुसलमानों की सेवा जारी रखने में सक्षम हो सके।

क्या गर्भाशय ग्रीवा से नमूना लेने से रोज़ा रखने वाली महिला का रोज़ा टूट जाता हैॽ

05-04-2023

प्रश्न 13982

क्या रोज़ेदार महिला के लिए "स्मियर टेस्ट" करवाना जायज़ है, जिसमें नर्स गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) से एक नमूना (स्मीयर) लेती है?

उत्तर का पाठ

हर प्रकार की प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह तआला के लिए योग्य है।.

यदि रोज़ेदार महिला के लिए स्मीयर टेस्ट कराने और गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) से नमूना लेने के परिणामस्वरूप वीर्य का उत्सर्जन होता है, तो इससे रोज़ेदार महिला का रोज़ा टूट जाएगा क्योंकि इसमें वासना पाया जाता है। अगर यह वासना के बिना मात्र नमूना लेना है, तो इससे उसका रोज़ा नहीं टूटेगा। लेकिन उसे रात में रोज़ा खोलने के समय तक विलंबित करना बेहतर है।

रोज़े को अमान्य करने वाली चीज़ें
वेबसाइट इस्लाम प्रश्न और उत्तर में देखें